घायल हरिण का उपचार कराया
पीलीबंगा | गांव पीलीबंगा की रोही में स्थित चक 1 एनआर में सोमवार सुबह आवारा कुत्तों ने एक काले हिरण पर हमला कर दिया। आस-पास के खेतों में काम करने वाले ग्रामीण बलवंतराम बाजीगर, जगतार सिंह व हरफूल आदि ने हरिण को कुत्तों से छुड़वाकर घटना की सूचना वन्य जीव प्रेमी अनिल बिश्नोई को दी। जिस पर अनिल बिश्नोई वन विभाग के कर्मचारी रामेश्वरलाल बिश्नोई के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हरिण को कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय में लाकर उसका प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद हिरण को वन विभाग परिसर में छोड़ दिया। इस दौरान धर्मपाल गोदारा व सुखमहेंद्र सिंह आदि ने भी सहयोग दिया।
Post a Comment