Header Ads

test

एक माह बाद मिला सोनू ओड का शव

पीलीबंगा | टेंपो चालक की हत्या करके शव नहर में फेंकने के मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया। पुलिस ने जैसलमेर के पास एक नहर से टेंपो चालक सोनू ओड का शव बरामद किया है। सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस मौके पर मृतक के परिजनों के साथ गई। परिजनों ने कपड़े के आधार पर शव की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को सोनू निवासी वार्ड पांच का टेंपो गोलूवाला निवादान निवासी सुशील कुमार व मोहन उर्फ गिरधारी ने बकरियां ले जाने के लिए किराए पर किया था। बाद में दोनों ने मिलकर टेंपो चालक सोनू की हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया था लेकिन टेंपो चालक का शव बरामद नहीं हुआ था। 

No comments