Header Ads

test

एलडी तावणियां बने विप्र समाज के अध्यक्ष

पीलीबंगा | विप्र समाज की राष्ट्रीय संस्था विप्र फांउण्डेशन राजस्थान की बैठक सोमवार शाम नेहरु धर्मशाला में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बीकानेर संभाग प्रभारी ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में हुई। इसमें 16 दिसंबर को जयपुर में प्रस्तावित विप्र महाकुंभ में पीलीबंगा तहसील क्षेत्र से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की बात कही। इसके बाद फाउंडेशन की तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें हरबंशलाल महर्षि को संरक्षक, एलडी तावणियां को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा राजेंद्र पारीक, कुलदीप तावणियां, रामरतन शर्मा, अशोक जोशी, अंजनी भारद्वाज, बद्रीप्रसाद, बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, श्यामसुंदर वशिष्ठ, भंवरलाल कायल, राधाकृष्ण सारस्वा, पृथ्वीराज कायल, लक्ष्मीनारायण तावणियां व मालचंद सारस्वत को सदस्य मनोनीत किया गया। 

No comments