नए राशन कार्ड बनाने का मामला - कलेक्टर ने राज्य सरकार से मांगी नई गाइड लाइन
पटवारी और ग्राम सेवकों के विवाद में कंप्यूटराइज्ड राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अटक गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में नए राशन कार्ड के लिए भरे गए फार्मों का सत्यापन दो माह बाद भी नहीं हो पाया है। इनका सत्यापन पटवारी और ग्रामसेवकों ने करना था। अभी ये फार्म ग्राम पंचायतों में ही पड़े हुए हैं। कंप्यूटराइज्ड राशन कार्ड बनाने के लिए गुजरात इनफोटेक लि. से राज्य सरकार ने अनुबंध किया है। अनुबंधित फर्म हनुमानगढ़ में अपना कार्यालय भी खोल चुकी है लेकिन अभी तक अनुबंधित फर्म के पास सिर्फ नगरपरिषद व नगरपालिका क्षेत्र के ही फार्म पहुंचे हैं।
नए राशन कार्ड नहीं बनने से लोगों को परेशानी आ रही है। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके पहले से राशनकार्ड नहीं बने हुए हैं। नए राशन कार्ड कब तक बन पाएंगे इस बारे में पुख्ता तौर पर कोई कुछ नहीं कह पा रहा। है। पहले अक्टूबर में नए राशन कार्ड मिलने की उम्मीद थी मगर बाद में प्रशासन ने इसे जनवरी तक जारी करने का आश्वासन दिया। अब मामला ठंडे बस्ते में है।
तहसील जमा फार्म
पीलीबंगा 66097
पीलीबंगा 66097
Post a Comment