गाडिया लुहारों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
पीलीबंगा के गाडिय़ा लुहारों ने आवासीय स्थान परिवार के पालन पोषण करने के लिए दुकान व सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस संबंध में पीलबंगा के वार्ड 16 में निवास कर रहे गाडिय़ा लुहारों ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पीलीबंगा पालिका की ओर से प्लाट के अभाव में उन्हें राशन कार्ड नहीं बनाकर दिया जा रहा। इसलिए वोटरलिस्ट में भी नहीं नाम नहीं जुड़ रहा। प्रशासन शहरों के संग में फाइलें भी पालिका में जमा करवाई, लेकिन आवासीय पट्टों के लिए सर्वे नहीं किया गया। सरकार की किसी भी योजना का उन्हें लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने कलेक्टर से मांग करते हुए आवासीय प्लाट वालों को पट्टे तथा जिनके पास नहीं है उन्हें आवासीय प्लाट दिलवाने की बात कही। इस मौके पर सोहनलाल, हेतराम, दलीप, कुंदनलाल, सुगना देवी, महावीर, महेंद्र, रवि, बनवारी, जग्गू, लखाराम, सुभाष, पृथ्वी व लखन सहित कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment