बेटी की शादी पर 51 हजार की सहायता
भवन एवं अन्य सह निर्माण कार्य में लगे श्रमकारों की बेटी की शादी में सरकार 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा इनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए 500 से 4000 रुपए की छात्रवृति तथा आवास के लिए 50 हजार का अनुदान भी दे रही है। श्रम निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग में पंजीकृत श्रमकार लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो श्रमकार पंजीकृत हैं उन्हें हर साल पंजीकरण का नवीनीकरण करवाना आवश्यक होता है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही श्रमकारों को योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
Post a Comment