कैंचियां सड़क मार्ग की हालत खस्ता
पीलीबंगा | प्रशासन के लचर रवैए के चलते पीलीबंगा से कैंचियां सड़क मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है। मार्ग पर जगह-जगह ग्रामीणों व किसानों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ती है। चक 14-16 पीबीएन, चक सुंदरसिंहवाला, खरलियां व लिखमीसर आदि छोटे-बड़े चकों व गांवों में ग्रामीणों ने सड़क के बीचो बीच लकडिय़ां डालकर सड़क को अवरुद्ध कर रखा है। ऐसे में यहां हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। मगर विभाग सब कुछ जानकर भी अंजान बना हुआ है।
Post a Comment