Header Ads

test

खसरा अभियान के तहत टीकाकरण

लिखमीसर | गांव लखासर स्थित भारत उदय पब्लिक स्कूल व राजकीय उच्च प्राथमिक में शुक्रवार को खसरा टीकाकरण अभियान के तहत शिविर लगाया गया। एएनएम राजेंद्र कौर ने बताया कि शिविर के तहत नौ माह से 10 साल तक के 90 बच्चों के टीके लगवाए गए। इसके अलावा ग्रामीणों को खसरा रोग संबंधी जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मायादेवी बिश्नोई, प्रधानाध्यापक अरविंद धारणियां, व्यवस्थापक शिव सहारण व भागीरथ आदि का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments