Header Ads

test

सड़क हादसे में IGMPG College में अध्ययनरत एक युवक की मौत, एक घायल

पीलीबंगा | कालीबंगा रोड पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल युवक के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विनोद पुत्र देवीलाल नायक निवासी चक 26 एसटीजी ने बताया कि इंदिरा गांधी मैमोरियल कॉलेज में अध्ययनरत उसके मामा का लड़का इंद्रजीत (21) पुत्र काशीराम नायक निवासी न्यौलखी खाट (पंजाब) कॉलेज नहीं जाकर उसके साथ कस्बे की एक फैक्ट्री में दिहाड़ी करने के लिए घर से पैदल निकला था। रावतसर रोड पर आते ही चक 26 एसटीजी के बस स्टैंड के पास पीलीबंगा छोर से तेज रफ्तार से आ रही एक जीप का चालक उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास स्थित ग्रामीणों ने दोनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस व घटना के शिकार युवकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक इंद्रजीत के पिता व अन्य परिजनों के शाम को पीलीबंगा पहुंचने पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सूचना मिलते ही चिकित्सालय परिसर में महाविद्यालय व स्कूली छात्रों का जमावड़ा लग गया। सभी छात्रों ने मौके पर मौजूद पुलिस से घटना कारित करने वाले जीप चालक का पता लगाकर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। 
महाविद्यालय में रखा अवकाश 
सूचना मिलते ही इंदिरा गांधी मैमोरियल महाविद्यालय में शोकस्वरूप छुट्टी कर दी गई। इससे पूर्व छात्रसंघ महासचिव अमन शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्रांगण में छात्रों द्वारा शोक सभा रखी गई। प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह ने महाविद्यालय के छात्र इंद्रजीत की मौत की घटना पर दुख जताते हुए कॉलेज में छुट्टी करने की घोषणा की। 

अस्पताल में उपचाराधीन घायल

No comments