Header Ads

test

विप्र महाकुंभ में भाग लेने के लिए संपर्क अभियान जोरों पर

पीलीबंगा | जयपुर में आयोजित होने वाले चौथे विप्र महाकुंभ में भाग लेने के लिए ब्राह्मण महासभा का संपर्क अभियान जोरों पर है। महासभा के प्रचार मंत्री बलविंद्र भनोत ने बताया कि राजेंद्र पारीक, रामरतन शर्मा, बद्री प्रसाद सारस्वत, देवीलाल पारीक, कुलदीप सारस्वत, अशोक जोशी, एल डी तावणिया, ओम खंडेलवाल, रणधीर सारस्वत, पांडू राजपुरोहित, बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, महावीर गौड़ आदि गांवों व कस्बों में व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं। महाकुंभ में भाग लेने के लिए पुराने व्यापार मंडल कार्यालय के नजदीक से शनिवार को सांय 7 बजे जयपुर के लिए बसें रवाना होंगी। बसों को विप्र महासभा के संरक्षक हरबंश लाल महर्षि, बलविंद्र भनोत, मालचंद सारस्वत, लक्ष्मीनारायण तावणिया, भादर मल जोशी आदि रवाना करेंगे। 

No comments