Header Ads

test

खेल महोत्सव में शास्त्री सदन के विद्यार्थी अव्वल

पीलीबंगा | जीनियस लिटिल फ्लॉवर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राकेश शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। समारोह का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। महोत्सव में नन्हें-नन्हें बच्चों ने नृत्य व देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां देकर अतिथियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों व अध्यापकों के मध्य खेला गया वालीबॉल मैच आकर्षण का केंद्र रहा। प्राध्यापक पवन सारस्वत एवं हंसराज सक्सेना ने बताया कि खेल महोत्सव के प्रथम दिवस बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, तश्तरी फेंक, गोला फेंक, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। प्रथम दिन शास्त्री सदन के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। सभी सदन के छात्रों ने अपने-अपने सदन के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन तालियां बजाकर किया। 

No comments