Header Ads

test

खेल मेला २५ से

पीलीबंगा | एकता मंच की एक बैठक गुरुवार को संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता की अध्यक्षता में एकता वाचनालय पर हुई। इसमें सर्दी की छुट्टियों में 25 से 30 दिसंबर तक राजकीय बालिका उमा विद्यालय में खेल मेले आयोजन करने का निर्णय लिया गया। संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि मेले में दो वर्गों सीनियर व जूनियर में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, लूडो प्रतियोगिता होगी, जिसमें 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे जूनियर वर्ग में व इससे अधिक आयु के बच्चे सीनियर वर्ग में लिए जाएंगे। गुप्ता ने बताया कि बच्चों को छुट्टियों में टीवी व वीडियो गेम से दूर रखने के प्रयासों के तहत मेल खेला होगा। संस्था ने इस मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों से शीघ्र ही अपना पंजीयन संस्था सदस्यों से करवाने की बात कही है। प्रतियोगिता के तहत 25 दिसंबर को सुबह नौ बजे मैचों की टाई निकाली जाएगी। 24 दिसंबर को सांय 5 बजे तक प्रतियोगियों की प्रविष्टियां ली जाएगी। बैठक में प्रदीप सुराणा, अमर गर्ग, राजेश गोयल, रोहित सहगल, रतन बंसल, मनोज यादव, महेंद्र सैन व राजेश गर्ग आदि सदस्य मौजूद थे। 

No comments