राजस्थानी भजनों की अमृत वर्षा 5 जनवरी को
पीलीबंगा | श्रीसालासर पैदल यात्री संघ नववर्ष के उपलक्ष्य में 5 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में सिद्धपीठ झांकी वाले बालाजी भजन मंडली द्वारा राजस्थानी भजनों की अमृत वर्षा व 'नानी बाई रो मायरो' का वाचन किया जाएगा। इसके अलावा 5 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा डिग्गी वाले हनुमान मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरेगी तथा उसी दिन रात्रि आठ बजे वार्ड नौ स्थित पुराने व्यापार मंडल क कार्यालय के पास भक्ति कार्यक्रम होगा।
Post a Comment