सड़क पर लगे बोर्ड कर रहे हैं आमजन को भ्रमित
पीलीबंगा | पीलीबंगा से लिखमीसर कैंचियां सड़क मार्ग का निर्माण करवाने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वाहन चालकों की जानकारी के लिए लगाए माइल्स बोर्ड पर लिखी किलोमीटर संबंधी जानकारी गलत होने के कारण उनको परेशानियां उठानी पड़ रही है। वाहन चालक सुरेंद्रसिंह, जितेंद्र मंडा व सुनील भादू ने बताया कि इन बोर्डों पर गांवों व कस्बों की तरफ जाने वाली सड़कों को बताने के निशान गलत लगाए गए है। ऐसे में वाहन चालक भ्रमित होकर गलत रास्ते पर चला जाता है। इन सबको लेकर वाहन चालकों व राहगीरों ने विभाग से शीघ्र ही इन बोर्डों पर इंगित गलतियां सुधार करने की मांग की है।
Post a Comment