कला भवन में पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन
पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद व श्रीजय लक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में मंच के कला भवन में पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सुनील गुप्ता ने की। कवि बलविंद्र भनोत ने गजल 'उम्मीदों की नई दुनिया बसाने आया हूं', लेखक विजय बवेजा ने 'नेता रो असली रूप सामणै आयो' व 'वोटां री खातिर देश को भाग डूबोयो' सुनाकर नेताओं की प्रतिक्रियाओं की दाद बटोरी। वरिष्ठ साहित्यकार निशांत ने कविता 'उनका सितारा', रेशम अठवाल ने 'जीवन फूलों की सेज कांटो का ताज है', मोनिका शर्मा ने पर्यावरण पर, देवीलाल महिया ने हास्य क्षणिकांए व प्रकाश बिश्नोई ने 'जिंदगी इतनी वीरान क्यूं है' कविता सुनाई। गोष्ठी में अर्जुनसिंह शेखावत, बृजेंद्र, कुलदीप चौहान, राजेंद्र पारीक, जोगेंद्र सिंह, सोहन लाल, पवन कुमार मांगीलाल, श्याम पारीक व स्नेहा शर्मा आदि ने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन विजय बवेजा ने किया।
Post a Comment