Header Ads

test

'प्रशासन शहरों के संग' अभियान के तहत कलेक्टर ने बांटे पट्टे

पीलीबंगा | 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान के तहत सोमवार को जिला कलेक्टर सुबीर कुमार ने विभिन्न वार्डों के नागरिकों को पालिका द्वारा बनाए गए पट्टों का वितरण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने शिविरों में हो रहे कार्यों के बारे में अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता से विस्तृत जानकारी लेते हुए पात्र व्यक्तियों को पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने वार्ड ११ में रह रही एक भूतपूर्व सैनिक की विधवा महेंद्र कौर एवं शिविर में उनसे मिलीं वार्ड 11 की सुलोचना पत्नी स्वर्गीय रामप्रसाद धानक को उनकी जगहों का पट्टा शीघ्र जारी करने एवं विधवा पेंशन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ईओ ने कलेक्टर को नियमन के लिए अब तक कुल 585 फाइले तैयार होने व बीपीएल परिवारों की पेंशन के लिए लंबित पड़े 80 प्रकरणों को जल्द सुलझाने की बात कही। शिविर में उपस्थित आमजन ने जिला कलेक्टर से डीएलसी दरों को घटाने की भी मांग की। वार्ड 12 व 13 के अलावा अन्य वार्डों के लोगों में भी २० पट्टों का वितरण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार नरेश जोशी, किसान कांगे्रस के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पार्षद हनुमान ओझा, पार्षद पति राजपाल झाझडिय़ा, पालिका के कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह, कच्ची बस्ती कार्यक्रम के प्रभारी रणजीत खुडिया, भीम मित्तल, सफाई निरीक्षक रमजान खान, चांदसिंह शेखावत, युद्धवीर सिंह, भादर सिंह, नायब सिंह व गोविंद पारीक सहित विभिन्न राजकीय विभागों के कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments