बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि
पीलीबंगा| भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक की अध्यक्षता में मनाई गई। प्रवक्ता मनफूलराम नाखाणी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा अंबेडकर गरीबों के मसीहा थे। पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक ने कहा कि समाज में बाबा साहेब ने सभी को सम्मान अधिकार दिलवाया। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, जिलाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी, किशन पंवार, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष भंवरलाल गोदारा, भजनसिंह, पटेलसिंह सोनी, पार्षद हनुमान ओझा, विनोद सैन, मोटाराम गोदारा व सतपाल धानक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment