हरिण का उपचार, वन्य जीव क्षेत्र में छोड़ा
पीलीबंगा | क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमियों द्वारा गुरुवार को नोहर के चक 7 आरपीएम से कुत्तों के चुंगल से छुड़ाकर लाए गए मादा हरिण के बच्चे को डाबला वन्य जीव क्षेत्र में विचरण के लिए छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार नोहर क्षेत्र के चक 7 आरपीएम में गत करीब दो माह पूर्व वन्य जीव प्रेमी रामचंद्र नायक ने मादा हरिण के बच्चे को कुत्तों के चुंगल से छुड़ाकर उसका दो माह तक घर पर ही उपचार कर रखरखाव किया। स्वस्थ होने पर वन्य जीव प्रेमी अनिल बिश्नोई को सूचना देकर बुलाया, जिस पर उन्होंने वन्य जीव संरक्षण समिति नोहर के तहसील अध्यक्ष कल्याण गिरी, गौरीशंकर झोरड़ व पुरुषोत्तम राम के सहयोग से उसे पीलीबंगा क्षेत्र के वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र में लाकर विचरण के लिए छोड़ दिया।
Post a Comment