'24 पीबीएन जाने वाली सड़क जल्द दोबारा बनेगी'
पंचायत समिति पीलीबंगा की साधारण सभा का आयोजन गुरुवार को प्रधान काका सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन भयाना के अलावा विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़, उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा, तहसीलदार नरेश जोशी, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, विद्युत विभाग, कृषि उपज मंडी के अधिकारी आदि उपस्थित थे। हांसलिया सरपंच इस्माइल खान ने गोलूवाला, हांसलिया, पीलीबंगा व प्रेमपुरा से होकर 24 पीबीएन जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए मनरेगा योजनांतर्गत गांवों में ग्रेवल रोड बनाने की मांग की। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को इस कार्य को शीघ्र करवाने के लिए निर्देशित किया। बड़ोपल सरपंच नंदलाल भादू ने सेम ग्रस्त इलाके में क्षतिग्रस्त पुलिया को तुड़वाने व उपप्रधान कमला देवी ने गोलूवाला निवादान की क्षतिग्रस्त धर्मशाला को गिराने की मांग पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से की। पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सक डॉ. हंसराज चौहान ने हांसलिया, उमेवाला व लखासर पंचायत में पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत होने की जानकारी दी। लखासर सरपंच भागवंती देवी पूनियां व उमेवाला सरपंच पलकरण सिंह ने मंडी में कृषि जिंसों की बोली के दौरान व्यापारियों द्वारा अनधिकृत काट काटने की शिकायत की जिस पर सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, गोलूवाला व सहायक सचिव पीलीबंगा ने प्रकरण की जांच करवाने का आश्वासन दिया। कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी हरविंद्र सिंह बराड़ ने कृषि विभाग के अंतर्गत मिलने वाली खाद, बीज व दवाइयों के वितरण पर प्रकाश डाला। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन भयाना ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को विभागवार समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को पंचायत समिति के निर्देशानुसार भवनों का मूल्यांकन करने, ग्रेवल रोड स्वीकृत करवाने एवं पीएचईडी के कार्य नवाचार योजनांतर्गत करवाने हेतु प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ ने प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर उपस्थित सभासदों से चर्चा करते हुए अभियान से पूर्व पंचायतवार कार्ययोजना बनाकर उसकी क्रियान्विति करने को कहा। उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने भी प्रशासन गांवों के संग अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। पंचायत समिति प्रधान काका सिंह ने सभी उपस्थित जनों को आभार व्यक्त किया।
Post a Comment