कर्मचारी विधेयक के विरोध में एकजुट रहें
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति पीलीबंगा ने कर्मचारियों से अपने हितों के प्रति सावधान रहने की अपील करते हुए केंद्र सरकार पर आॢथक सुधारों की आड़ में पेंशन नियामक विधेयक पी.एफ.आर.डी.ए. पारित करवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण के अनुसार इस विधेयक के पारित होने पर केंद्र व राज्य सरकारों को यह अधिकार प्राप्त हो जाएगा कि वे वर्तमान कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को वैधानिक रूप से लागू परिभाषित लाभ पेंशन योजना को बदल दें या देना ही बंद कर दें। यह विधेयक कर्मचारी विरोधी व कर्मचारी हितों पर कुठारा घाती विधेयक है। उन्होंने कर्मचारियों से इस विधेयक के पारित होने की स्थिति में संघर्ष के लिए एकजुट होने की बात कही।
Post a Comment