सुंदरकांड का सामूहिक पाठ
पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 24 में बाबा हरिराम जी के मंदिर में मंगलवार को सामूहिक सुंदरकांड पाठ हुआ। प्रवक्ता प्रेम पारीक ने बताया कि बाबा के पाठ का शुभारंभ 'निश्चय प्रेम प्रतीत ते, विनय करै सनमान, तेहिके कारज सकल शुभ सिद्ध करे हनुमान' दोहे के साथ वाचक राजेश पारीक, मोहनलाल, सुरेश योगी, कपिल पारीक, मांगीलाल भादू ने बाबा की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर किया। समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।
Post a Comment