Header Ads

test

श्रमिकों को भी मिलेगी साइकिल

राज्य सरकार ने चार साल पूरे होने पर श्रमिकों को साइकिल की सौगात दी है। भवन एवं निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को राज्य सरकार चार साल पूरे होने पर साइकिल देगी। इसके तहत श्रम कल्याण विभाग में पंजीकृत करीब 2600 श्रमिकों को साइकिल मिलेगी। सभी जिलों से श्रमिकों के आंकड़े मिलने के बाद सरकार ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। हनुमानगढ़ जिले में श्रमिकों को साइकिल वितरित करने के लिए 27 लाख रुपए का बजट जारी हुआ है। योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जो श्रम विभाग कार्यालय में एक साल से पंजीकृत हैं। योजना का लाभ उठाने के इच्छुक 18 से 60 वर्ष के श्रमिक आवेदन कर सकते हैं। श्रम निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि योजना की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 33 श्रमिकों को तीन हजार का वाउचर सौंपकर योजना की शुरुआत की जाएगी। 

No comments