Header Ads

test

वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा

पीलीबंगा| श्री सुंदरकांड मित्र मंडल की बैठक मंगलवार को अरुण जोशी की
अध्यक्षता में श्री डिग्गी वाला बाबा हनुमान मंदिर में हुई। इसमें मंडल
के 28 दिसंबर को होने वाले द्वितीय वार्षिकोत्सव की तैयारियों के संबंध
में कार्यकर्ताओं को ड्यूटियां सौंपी गई। जोशी ने बताया कि 28 दिसंबर को
अपरान्ह तीन बजे सिद्धपीठ डिग्गी वाला बाबा हनुमान धाम प्रांगण में
सामूहिक सुंदरकांड पाठ होगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर की सजावट की जा रही
है। बैठक में जितेंद्र शेखावत, रवि जुनेजा, विशाल चौहान, सुरेंद्र
ग्रोवर, जौनी बलाना, रजत, सुभाष वर्मा व प्रेम स्वामी आदि मौजूद थे।

No comments