Header Ads

test

तरुण संघ का स्थापना दिवस गुरुवार को

पीलीबंगा | तरुण संघ अपना 32 वां स्थापना दिवस पंजाब पैलेस में गुरुवार
शाम पांच बजे मनाएगी। कार्यक्रम प्रभारी राजेश सचदेवा ने बताया कि समारोह
में शिक्षा, खेल व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों
को सम्मानित किया जाएगा। विकलांगों को तिपहिया साइकिलें बांटी जाएगी।
नेत्र व देहदान दाताओं के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम
में मनोरंजन के लिए हास्य कवि सम्मेलन होगा, जिसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर
व जयपुर आदि के कवि हास्य रस से भरपूर कविताएं व चुटकुले सुनाकर दर्शकों
को हंसाएंगे। समारोह को लेकर कार्यकर्ता तैयारियां में जुटे हैं।

No comments