नाले का निर्माण शुरू, सुधरेगी निकासी व्यवस्था
पीलीबंगा | पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की निकासी व्यवस्था बहाल करने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के वार्ड 11 में 24 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधायक आदराम मेघवाल व पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने किया। पालिकाध्यक्ष गोदारा ने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए बताया कि इस नाले के निर्माण से वार्ड 4, 5, 6, 11 व 25 आदि वार्डों में लंबे अर्से से चली आ रही निकासी व्यवस्था की समस्या से आमजन को राहत मिलेगी। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पार्षद मनीराम नायक, हरविंद्र गिल, दलविंद्र गिल, हनुमान ओझा, रणजीत खुडिया, सुरेंद्र झोरड़, लक्ष्मण गोयल, कृष्ण पंवार सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे। वार्ड 11 के पार्षद मनीराम नायक ने ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न रखने की स्थिति में निर्माण कार्य का विरोध करने की चेतावनी भी दी।
Post a Comment