समता आंदोलन समिति एवं मिशन-72 कमेटी की संयुक्त बैठक हुई
पीलीबंगा | समता आंदोलन समिति एवं मिशन-72 कमेटी की संयुक्त बैठक रविवार को कृषक विश्राम गृह में प्रवीण कासनियां की अध्यक्षता में हुई। समिति के मनोहरलाल बंसल ने बताया कि बैठक में वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की पदोन्नति में आरक्षण की नीति को कर्मचारियों में फूट डालने वाली व विद्वेषता फैलाने वाली व कर्मचारी वर्ग में जातिवाद व वर्गभेद पैदा करने वाली बताते हुए इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही। बैठक में सरकार की इस नीति के विरोध में सोमवार सायं पांच बजे प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन स्थानीय उपखंड अधिकारी को सौंपे जाने व प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया।
Post a Comment