विद्यालय में कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन
पीलीबंगा | राजस्थान समग्र सेवा संघ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को भारतीय विद्या मंदिर विद्यालय में कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के अनछुए पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक श्रवण तंवर, जिला प्रभारी गुरदीपसिंह चहल, सहप्रभारी मुल्खराज शर्मा, तहसील प्रभारी बलवीरसिंह सिद्धू, विनोद गोठवाल, यूथ कांग्रेस के संदीप सीवर, नवजोत सिंह बराड़, सतपाल सैनी, जसपाल सिंह दादरवाल, भजनसिंह संधू व पटेल सोनी सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर संस्था प्रधान बलराज सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार जताया।
Post a Comment