नामचर्चा में जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा
पीलीबंगा | गांव अमरपुरा राठान में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से रविवार को प्रीतम सिंह चहल की स्मृति में हुई ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में सात जरूरतमंद परिवारों को चहल परिवार की ओर से राशन वितरित किया गया। हन्नी इन्सां के विनती शब्द के बाद कविराज जगतपाल, बसंत सिंह, सुभाष, हरीश, मक्खन सिंह, लखविंद्र सिंह, सुखविंद्र शर्मा, अशोक, राधेश्याम, रामदास निराला, रोहित, राज, राकेश गुंबर आदि ने भजनों व शब्दों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का बखान किया। सरपंच अजमेर सिंह ने ग्रंथ में से व्याख्या पढ़कर सुनाई। नामचर्चा में साधसंगत ने नेत्र व रक्तदान करने का संकल्प लिया। ब्लॉक के सतीश मित्तल, प्रेमी संजय एवं सात सदस्यीय कमेटी के रुघाराम ने सच कहूं व सच्ची शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। नामचर्चा में ब्लॉक भंगीदास सतीश मित्तल, इन्सां, सात सदस्यीय कमेटी के रुघाराम, पूर्व सरपंच हरदयाल सिंह चहल, सुखदेवसिंह, सात सदस्यीय कमेटी के पूर्व सदस्य प्रधान गुरचरण सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी वेलफेयर फोर्स सेवादार अवतार सिंह बिरदी, एडवोकेट जगजीतसिंह रमाणा, बाबूलाल अरोड़ा, मास्टर प्रदीप इन्सां, सात सुजान महिला अनुयायी व बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के भाई-बहन मौजूद थे। सतीश मित्तल ने बताया कि ब्लॉक की अगली नामचर्चा 23 दिसंबर को स्थानीय नामचर्चा घर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।
Post a Comment