बास्केटबॉल में टैगोर सदन का दबदबा
पीलीबंगा | जीनियस लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा हो रहे खेल महोत्सव के तीसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले में टैगोर सदन का दबदबा रहा। कार्यक्रम के 100 मीटर रेस सीनियर गल्र्स में महक अग्रवाल प्रथम एवं महिमा चौधरी द्वितीय, 200 मीटर सीनियर गल्र्स रेस में नीलम जाखड़ प्रथम एवं महिमा चौधरी द्वितीय, बास्केटबॉल सीनियर बॉयज एवं गल्र्स टैगोर सदन प्रथम एवं नेहरु सदन द्वितीय स्थान पर रहा। रिले रेस में शास्त्री सदन प्रथम एवं टैगोर सदन द्वितीय स्थान पर रहा। रस्साकशी प्रतियोगिता में टैगोर प्रथम एवं नेहरु द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर गल्र्स डिस्क-थ्रो प्रतियोगिता में महिमा चौधरी प्रथम एवं नीलम द्वितीय स्थान पर रहीं। निर्णायक की भूमिका सुनील सैन, प्रकाश बिश्नोई, प्रकाश रामगढिय़ा, प्रीतम सिंह, पवन शर्मा व अवतार सिंह ने अदा की। प्रतियोगिता के कोआर्डिनेटर हंसराज सक्सेना व स्कोरर डिंपल अग्रवाल, नीतू रानी, माधुरी चांडक व शिल्पा जैन रही। संस्था निदेशक पवन बांगड़वा व प्रधानाचार्य जयंत चटर्जी ने सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेती छात्रा।
रस्साकशी प्रतियोगिता में जोर-आजमाइश करते प्रतिभागी।
रस्साकशी प्रतियोगिता में जोर-आजमाइश करते प्रतिभागी।
Post a Comment