Header Ads

test

पदोन्नति में आरक्षण बिल का विरोध

पीलीबंगा | समता आंदोलन समिति व मिशन 72 के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपखंड कार्यालय के सामने पदोन्नति में आरक्षण विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। इससे पूर्व समिति के मनोहरलाल बंसल के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। सभा में प्रवीण कासनियां ने कहा कि सरकार विधेयक पारित करने का प्रयास कर कर्मचारी वर्ग में फूट डालने व विद्वेषता फैलाने तथा तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। सभा में साहब राम भादू, हंसराज छिंपा, मगरूरसिंह, हुक्मसिंह राठौड़, राजकुमार सोनी, राजेंद्र सक्सेना, अरविंद बिश्नोई, पीएस बलोदा, नंदलाल व जगदीशचंद्र नैण आदि ने विचार रखे। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने पीएम के नाम का ज्ञापन एसडीएम करतार सिंह मीणा को सौंपा। 

No comments