Header Ads

test

तीन दिन में मांगें नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे तेज

पीलीबंगा | फर्नीचर कामगार यूनियन के श्रमिकों द्वारा मजदूरी बढ़ाने को लेकर चल रही हड़ताल जारी है। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपसिंह श्योराण, संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि दुकानदारों द्वारा फर्नीचर के श्रमिकों व अलमारी निर्माण करने वाले श्रमिक एकजुटता बनाए रखे। एफसीआई लेबर यूनियन के अध्यक्ष शेरसिंह, सीटू जिला कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह के नेतृत्व में श्रमिकों की एक सभा सीटू कार्यालय में सोमवार को हुई। बैठक को यूनियन के अध्यक्ष कौर सिंह, अलमारी यूनियन के विजयपाल, विष्णु सहित डीवाईएफ आई के तहसील अध्यक्ष अमित नायक, जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के सचिव दौलतराम डागला ने संबोधित किया। माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल ने बताया कि 18 दिसंबर को जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। डीवाईएफ आई के तहसील अध्यक्ष अमित नायक ने कहा कि यदि तीन दिन के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज करेंगे। सभा में हंसराज, मोतीराम, रवि व रमेश आदि ने भी अपने विचार रखे। 

No comments