हिसार रैली के लिए समर्थक रवाना
लिखमीसर | हरियाणा जनहित कांग्रेस की रविवार को हिसार में होने वाली रैली को लेकर रविवार सुबह क्षेत्र के गांवों से समर्थक बसों से रवाना हुए। रैली में भाग लेने के लिए गांव गुरुसर मोडिया, लखासर, बिलोचांवाला, चक थिराजवाला, चक सुंदरसिंहवाला, लिखमीसर व खरलियां आदि से ग्रामीण समर्थक बसों से रैली में भाग लेने के लिए गए।
Post a Comment