Header Ads

test

विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन

पीलीबंगा | चक 34 एसटीजी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। इसमें कमला मेघवाल को अध्यक्ष, डॉ. सोहनलाल को उपाध्यक्ष, रामस्वरूप बारोटिया को सचिव, चंद्रकला बिश्नोई को निर्वाचित अध्यापक सदस्य, कैलाश को बालक सदस्य एवं जसली देवी, मनजीत कौर, संतोष, संतरो, विमला, नसीबां, रणजीत सिंह, मोमनराम, धर्मपाल व वार्ड पंच बिशनलाल को सदस्य के रूप में समिति में शामिल किया गया। सरपंच कमला देवी व प्रधानाध्यापक रामस्वरूप बारोटिया ने कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाते हुए विद्यालय की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उपप्रधान कमला मेघवाल, पंच अखाराम, कालूराम, कामरेड मनीराम, बद्रीनारायण, सुरेश शर्मा व संतोष कुमारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments