बोर्ड सचिव का करेंगे घेराव
पीलीबंगा | निजी स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ पदाघिकारियों की बैठक रविवार को यहां जीनियस पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें में बोर्ड के वार्षिक व विलम्ब शुल्क बढ़ाने पर विरोध स्वरूप बुधवार को जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षण संस्थाएं बंद रखने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता बद्रीप्रसाद शर्मा ने की।
प्रवक्ता कुलवेन्द्र मलेठिया ने बताया कि 5 दिसंबर को निजी शिक्षण संस्थाओं के सभी प्रतिनिघि अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव का घेराव करेंगे। इस दौरान शुल्क वृद्धि विरोध में प्रतिनिघियों ने नारेबाजी की। बैठक में रामजस फगोडिया, हरीराम भादू, भागीरथ सैन, प्रभुराम धतरवाल, मदनलाल शर्मा, जगदेवसिंह, भूपेश, बृजमोहन सुथार ने विचार रखे।
Post a Comment