Header Ads

test

वाहन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना जरूरी है

विशेषज्ञों के अनुसार, कोहरे का रंग सफेद होता है। वाहन की सामान्य लाइट्स भी सफेद प्रकाश देती है। इससे कोहरे के आवरण के आगे सामान्य लाइट्स ज्यादा दूरी तक प्रकाश नहीं दे पाती। इससे सड़क पर चल रहे वाहन का दूर से पता नहीं लगता। वहीं, पीली रोशनी पडऩे से कोहरा चमकता है, जिससे वाहन का दूर से ही पता लग जाता है।
केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के अनुसार, वाहन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना जरूरी है। इससे रात में वाहन की साइड का पता लगता है। नियमानुसार वाहन के आगे सफेद, पीछे लाल और दोनों साइडों में पीले रंग के टेप लगाने का प्रावधान है। 

No comments