Header Ads

test

घर में घुसकर मारपीट का आरोप

पीलीबंगा | घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वार्ड 23 के ओमप्रकाश पुत्र पेमाराम मेघवाल ने पर्चा बयान दिया कि विगत दो दिसंबर की रात्रि करीब नौ बजे वार्ड के ही हनुमान व सुभाष मेघवाल जबरदस्ती से उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट कर उसे चोटें पहुंचाई। वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध इस्तगासे के आधार पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। गांव जाखड़ांवाली निवासी जुगलकिशोर पुत्र नत्थूराम कुम्हार ने परिवाद दायर किया कि जाखड़ांवाली के ही विक्की पुत्र मदन धानक व उसके दो साथियों ने विगत 23 नवंबर की रात्रि उसके घर में घुसकर मारपीट की व नकदी निकाल ले गए। 

No comments