कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक सप्ताह का तीसरे दिन
पीलीबंगा | इंदिरा गांधी मेमोरियल (पीजी) कॉलेज में सदन खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभागी वीरपाल ने 'उड़ जा काले कांवा', रूप सिंह ने 'चंडीगढ़ वालिए', ननिता ने 'इक दिन बिक जाएगा माटी के बोल', कुलदीप सिंह ने 'कॉलेज के चार दिन', रूचि जायसवाल ने 'आपकी नजरों ने समझा प्यार--' व निरमा रानी ने 'मुझे इतना पता है मेरी मां--' आदि गीतों की प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष जगजीतसिंह सिद्धू व विशिष्ट अतिथि समिति कोषाध्यक्ष सतीश कोठारी व सहसचिव अशोक तावणिया थे। प्रतियोगिता में माधुरी सुथार ने प्रथम व लक्ष्मण सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल ने विद्यार्थियों को स्वयं में रचनात्मक प्रवृत्ति बढ़ाने की बात कही। मंच संयोजन व्याख्याता कुंदनलाल ने किया। इससे पूर्व मंगलवार देर शाम प्रतियोगिता हैंडबॉल (छात्रा) में इंदिरा गांधी सदन, हैंडबॉल (छात्र) में महाराणा प्रताप सदन, कैरम (छात्रा) में नेहा जिंदल व पूजा भटेजा, शतरंज (छात्रा) में लक्ष्मी बाई सदन की सोनल, बैडमिंटन (छात्र) सिंगल में महाराणा प्रताप सदन के सौरभ सोनी व बैडमिंटन (छात्र) डबल में सौरभ सोनी व आदिल सचदेवा की जोड़ी विजेता रही। अधीक्षक डॉ. बृजलाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं के सभी विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
Post a Comment