Header Ads

test

जरूरतमंद विद्यार्थियों को कपड़े बांटे

पीलीबंगा. संस्था तरुण संघ की ओर से बुधवार को वार्ड 16 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के करीब 110 जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूतों, जुराबें व गर्म जर्सियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णलाल सिहाग व विशिष्ट अतिथि पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशन बंसल व पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन थे। कार्यक्रम प्रमुख अनिल चलाना, अध्यक्ष नारायणदास बंसल, पूर्व अध्यक्ष अशोक खदरिया व संजय सरना आदि ने विद्यार्थियों को जूतों, जुराबें व गर्म जर्सियों का वितरण किया। समाज सेवी महेंद्र का विशेष सहयोग रहा। शाला प्रधानाचार्य नीलम रानी ने तरुण संघ का आभार जताया। अनिल चलाना ने बताया कि गुरुवार की सुबह 11 बजे कस्बे के दुलमानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को जूतों, जुराबें व गर्म जर्सियों का वितरण किया जाएगा। 


No comments