खसरा रोग से बचाव के लिए टीके लगाए
लिखमीसर | खसरा रोग से शिशु बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र ए व बी में खसरा रोग से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया। एएनएम सुमन शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के तहत नौ माह से दस साल तक के शिशुओं के टीके लगाए गए। कार्य में एएनएम अमनदीप कौर, खरलियां उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम उजमा खातून, बलजिंद्र कौर, कार्यकर्ता राजेंद्र कौर, शकीला बिश्नोई, आशा सुमन व मुकेश रानी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment