कॉलेज में कैंटीन का शुभारंभ
पीलीबंगा | इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज परिसर में नवनिर्मित कॉलेज कैंटीन का शुभारंभ बुधवार को शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह, बीएड कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. स्वराज शर्मा, व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल प्रिसिंपल परमजीत कौर सहित छात्र संघ अध्यक्ष अरुण सींवर, महासचिव अमन शर्मा, सहसचिव चंदन आहूजा, सचिन शर्मा व उपाध्यक्ष गुरप्रीतसिंह सहित तीनों संस्थाओं के व्याख्याता एवं शिक्षण समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कॉलेज परिसर में काफी लंबे समय से नई कैंटीन की मांग छात्र संघ द्वारा की जा रही थी, जिसे लेकर शिक्षण समिति के पदाधिकारियों ने कैंटीन का निर्माण करवाया। अंत में कार्यालय अधीक्षक बृजलाल शर्मा ने समिति पदाधिकारियों का आभार जताया।
Post a Comment