Header Ads

test

कोटा-हनुमानगढ़ ट्रेन की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई

हनुमानगढ़-कोटा के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी के 31-31 फेरे और बढ़ा दिए गए हैं। अभी इस गाड़ी के चलने की अवधि 30 नवंबर थी, जो अब अवधि 31 दिसंबर 2012 तक बढ़ा दी गई है। इस विशेष ट्रेन के कोच कम्पोजीशन में आंशिक बदलाव किया गया है। हालांकि हॉल्ट और टाइमटेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन के कोच कम्पोजीशन में आंशिक बदलाव करते हुए जनरल क्लास के छह कोच के स्थान पर संख्या कम करके अब चार कर दी गई है।
इसके स्थान पर स्लीपर क्लास के तीन कोच से बढ़ाकर अब पांच स्लीपर क्लास कोच लगाए जाएंगे। नए कोच कम्पोजीशन में अब सैकंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी का एक कोच, स्लीपर श्रेणी के पांच कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच तथा गार्ड-कम-ब्रेकवान के दो कोच सहित कुल 13 कोच रहेंगे। 

No comments