मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए
पीलीबंगा | फर्नीचर कामगार यूनियन (सीटू) की ओर से मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर गत 10 दिनों से हड़ताल पर है। इस संबंध में श्रमिकों ने श्रम कल्याण समझौता अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा तथा माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल के नेतृत्व में सोमवार को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष कौर सिंह ने बताया कि गत तीन सालों से मजदूरी में बढ़ोत्तरी नहीं होने के कारण मजदूरों को पुरानी दरों पर ही कार्य करना पड़ रहा है। इस संबंध में सीटू यूनियन से संबंधित संगठनों की बैठक हुई। इसमें एफसीआई लेबर एंड पल्लेदार यूनियन, अनाज मंडी पल्लेदार गाड़ा यूनियन, जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन, अलमारी निर्माण मजदूर यूनियन, श्री धानका तौला मजदूर यूनियन व फर्नीचर कामगार यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ों की तादाद में मजदूरों ने भी भाग लिया। इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं हुई तो श्रमिक काम बंद कर प्रदर्शन करेंगे।
Post a Comment