'प्रशासन शहरों के संग अभियान'
पीलीबंगा | 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' के आज दूसरे दिन भी शिविर में आवेदनकर्ताओं की काफी भीड़ रही। शिविर के पहले दिन वार्ड 5 व 6 के लिए कुल 74 लोगों ने अपने आवेदन पत्रों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाया, जिनमें से कई आवेदनों का बुधवार को ही पालिका के इंजीनियरों व कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा मौका-मुआयना कर तकनीकी रिपोर्ट पालिका अधिकारियों को सौंपी गई। ईओ ने बताया कि जनवरी माह तक प्राप्त आवेदनों का निस्तारण कर पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, पार्षद हनुमान प्रसाद ओझा, सतपाल धानक, दलविंद्रसिंह गिल, एसआई मोहम्मद रमजान खां सहित कई पालिकाकॢमयों ने शिविर में आए आवेदनकर्ताओं के आवेदनों में कमियां दूर की व उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ईओ ने बताया कि बुधवार को 18 आवासीय भूखंडों के पट्टे जारी किए गए है, जिनमें से वार्ड एक के एडवोकेट रामसिंह, नानकराम, कन्हैयालाल व मास्टर योगेंद्रपाल को शिविर में पट्टों का वितरण किया गया।
Post a Comment