Header Ads

test

न्यांगली पर हुए हमले के विरुद्ध तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

पीलीबंगा | राजगढ़ में बसपा नेता मनोज न्यांगली पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने को लेकर स्थानीय राजपूत समाज के लोगों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को तहसीलदार के जरिए एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के अनुसार बसपा नेता मनोज न्यांगली पर हुए जानलेवा हमले से समाज में रोष है। ज्ञापन में लिखा है कि यदि इस प्रकरण में दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो राजपूत समाज पूरे राजस्थान मे विरोध प्रदर्शन करेगा। 

No comments