Header Ads

test

जोशी के आगमन पर मोटरसाइकिल रैली निकाली

पीलीबंगा आने पर भाजपा, विहिप व अन्य धार्मिक संगठनों के युवा कार्यकर्ताओं ने रावतसर फाटक पर जोशी का स्वागत किया। मोटरसाइकिलों रैली निकालते हुए जोशी को कार्यक्रम स्थल तक लाए। रैली के दौरान रास्ते में सेंट विरहाकुल मोंटेसरी कान्वेन्ट स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर श्री जोशी का अभिनंदन किया। इससे पूर्व निकटवर्ती गांव दुलमाना बस स्टैंड पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के पं. अशोक जोशी के नेतृत्व में संजय जोशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

No comments