भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी का स्वागत
पीलीबंगा | भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय जोशी ने कहा कि भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए राजनीतिक स्वार्थों व सत्ता लोलुपता को त्यागना बेहद जरूरी है। वे मंगलवार को गंगा पैलेस में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड पीलीबंगा द्वारा आयोजित लोक जागरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने केंद्र की यूपीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपीए में शामिल कांग्रेस व अन्य राजनैतिक दलों ने गठबंधन सरकार के मायने ही बदल कर रख दिए हैं । समय रहते देश की जनता यूपीए सरकार की इन नीतियों के विरुद्ध जागरूक नहीं हुई तो आने वाली पीढ़ी को इसके काफी घातक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सभ्यता और संस्कृति की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक खुशी दान गौड़ ने कार्यक्रम में काव्य पाठ कर आमजन को देश के वर्तमान हालातों से देश व समाज को बचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय जोशी, विशिष्ट अतिथि संत मोतीराम महाराज(टिब्बी), काशीराम गोदारा व ईश्वरसिंह यादव तथा अध्यक्षता कर रहे विहिप के सूरतगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं समस्त उपस्थित जनों के साथ वंदे मातरम् गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री हनुमत शक्ति जागरण समिति प्रखंड पीलीबंगा के अध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने राजस्थानी साफा पहनाकर जोशी का स्वागत किया। मंच संचालन महेश गुप्ता ने किया।
जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट करते भाजपा व विहिप कार्यकर्ता
कार्यक्रम समापन से पूर्व विश्व हिंदू परिषद द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्रौपदी मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कपूर सिहं, पुष्पा नाहटा, रेणु चौधरी, परमजीत कौर रामगढिय़ा, प्रदीप सिहाग, सुनील सैन, कैलाश मेघवाल, महावीर महला, हनुमान छिंपा, गणपत राम अग्रवाल, लाजपतराय गुप्ता, बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, मनोहर धारणियां, राजेंद्र पारीक, प्रेम नाहटा, राजेंद्र सहारण, रोबिन फंडा, अनूप गोदारा, मालचंद सारस्वत, सूर्यप्रकाश कायल, दलीप बेनीवाल, सुखमंद्र सिंह रमाणा आदि मौजूद थे
कार्यक्रम समापन से पूर्व विश्व हिंदू परिषद द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्रौपदी मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कपूर सिहं, पुष्पा नाहटा, रेणु चौधरी, परमजीत कौर रामगढिय़ा, प्रदीप सिहाग, सुनील सैन, कैलाश मेघवाल, महावीर महला, हनुमान छिंपा, गणपत राम अग्रवाल, लाजपतराय गुप्ता, बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, मनोहर धारणियां, राजेंद्र पारीक, प्रेम नाहटा, राजेंद्र सहारण, रोबिन फंडा, अनूप गोदारा, मालचंद सारस्वत, सूर्यप्रकाश कायल, दलीप बेनीवाल, सुखमंद्र सिंह रमाणा आदि मौजूद थे
Post a Comment