Header Ads

test

उद्यान विभाग ने बढ़ाए पौधों के रेट

द्यान विभाग ने फलदार तथा बागवानी वाले पौधों के रेट बढ़ा दिए हैं। इसके चलते किसानों को बागवानी करना अब और महंगा हो जाएगा। नई रेट लिस्ट के तहत पौधों के रेट में दो से पांच रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। मौसम की मार से जिले में पहले ही बागवानी का क्षेत्रफल कम था। वहीं अब पौधों के रेट बढऩे से किसानों का रुझान और कम होने की आशंका है। उद्यान विभाग ने सबसे अधिक रेट नींबू तथा किन्नू के बढ़ाए हैं। क्योंकि इन पौधों की मांग बाजार में अधिक है। विभागीय अधिकारी पौधों के रेट बढ़ाने का कारण महंगाई को बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उद्यान विभाग ने वर्ष 2006 में पौधों के रेट बढ़ाए थे। 
इस महीने बागवानी वाले पौधों के रेट में दो से पांच रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। किन्नू के पौधे पहले 20 में मिलते थे जो अब 22 रुपए में मिलेंगे। इसी तरह कागजी नींबू के पांच रुपए वाले पौधे अब आठ में, मौसमी मालटा के 16 वाले पौधे 20, गुट्टी नींबू के 16 वाले पौधे अब 21, तीन रुपए के देशी गुलाब के पौधे चार तथा चार रुपए वाले पपीते के पौधे आठ रुपए में मिलेंगे। 

No comments