लिखमीसर||थिराजवाला जीएसएस से सरावांवाला फीडर के किसानों को कृषि कार्य के लिए दी जाने वाली छह घंटे बिजली के समय में डिस्कॉम ने सोमवार से परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि इस फीडर के किसानों को लगातार पिछले एक वर्ष से रात के समय में ही कृषि कार्य के लिए बिजली सप्लाई दी जा रही थी। ऐसे में किसानों को चाहे सर्दी, गर्मी या बारिश का मौसम हो रात में ही ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ती थी। इससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। किसानों की इस प्रमुख समस्या को 'भास्कर' ने उठाते हुए 19 नवंबर के अंक में 'कृषि कार्य के लिए दिन में नहीं मिल रही बिजली' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया तो जोधपुर डिस्कॉम हरकत में आया और इस फीडर के किसानों को सोमवार से दिन में बिजली देने का निर्णय लिया। पीलीबंगा डिस्कॉम के जेईएन ग्रामीण मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सरावांवाला फीडर के किसानों को कृषि कार्य के लिए सोमवार से दिन में निर्धारित छह घंटे बिजली सप्लाई देनी शुरू कर दी जाएगी। भविष्य में कृषि कार्य के लिए दी जाने वाली बिजली का क्रम सप्ताह वार रहेगा। यानि अलग-अलग फीडर अनुसार सात दिन सुबह व सात दिन रात में कृषि कार्य के लिए निर्धारित विद्युत सप्लाई दी जाएगी। |
Post a Comment