गैस सिलेंडर में आग से छह लोग झुलसे
गोलूवाला | कस्बे में शुक्रवार शाम एक गैस वैल्डिंग की दुकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से छह लोग झुलस गए। हादसे के वक्त दुकान मालिक के साथ ग्राहक भी बैठे थे, वे भी आग की चपेट में आ गए। इनमें से तीन लोगों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। तीन अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार डोडा गैस वैल्डिंग की दुकान में वैल्डिंग का काम करते समय गैस सिलेंडर की पाइप खुल गई और उसमें आग लग गई। इससे दुकान मालिक मनोज कुमार डोडा, कर्ण, त्रिलोक चन्द (गोलूवाला निवादान), ओमसिंह, सुभाष (खारा चक), सूरज पाल (सिहागान) झुलस गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ.अंजलि बराड़ ने बताया कि ज्यादा झुलसने के कारण दुकान मालिक मनोज कुमार, करण और त्रिलोक चन्द को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है जबकि ओमसिंह, सुभाष, सुरजपाल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सिलेंडर में आग इतनी तेज थी कि बड़ी मुश्किल से पानी एवं रेत डालकर आग पर काबू पाया जा सका। एक बारगी आसपास की दुकानों में भगदड़ मच गई और लोग अपने प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए।
Post a Comment