Header Ads

test

लखासर में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

पीलीबंगा | गांव लखासर में कॉस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल व पंचायत समिति सदस्य दीपक धारणियां ने किया। प्रवक्ता महावीर सिहाग व सुरेंद्र धारणियां ने बताया कि रामावि खेल मैदान पर शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हांस लिया व भगवानगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें भगवानगढ़ की टीम विजेता रही। दूसरे मैच में श्रीगंगानगर ने डींग वाला तथा तीसरे मैच में रामपुरा रंगमहल ने 23 एमओडी की टीम को शिकस्त दी। डॉ. सुभाष धारणियां, प्रिंस लेघा, आत्माराम कलवाणियां, डॉ. सुनील लेघा, राकेश, पवन पूनियां, दलीप जांगू, सुरेश मंडा,पवन खीचड़, राजेश व्यास व राधेश्याम सिहाग सहित ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments